राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
संडीला / हरदोई : थाना बेनीगंज के ग्राम गंगापुर निवासी विवेक सिंह 22 जून को बाइक द्वारा अपनी पत्नी के साथ संडीला आ रहे थे जब वह बांगरमऊ मार्ग स्थित हरदलमऊ के निकट पहुंचे तो उनकी पत्नी का बैग रास्ते मे गिर गया था। जिसमें सोने चांदी के जेवर व मोबाइल था जिसकी गुमशुदगी कासिमपुर थाने में दर्ज कराई थी। संडीला निवासी पत्रकार रितेश सिंह लकी को सूत्रों से जानकारी हुई की बैग राजू नाम के व्यक्ति को मिला है रितेश ने तत्काल यह सूचना पुलिस को दी
जिसके बाद टीम मे हेड कंस्टेबल राघवेंद्र सिंह व सिपाही आशीष सिंह के साथ रितेश सिंह पत्रकार ने सोमवार को थाना कासिमपुर के ग्राम पुरवा निवासी राजू से पूछताछ की जिसमे उसने बताया कि 22 जून को संडीला से मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रहा था जब वह हरदलमऊ के पास पहुंचा तो उसे लावारिस हालत में एक बैग मिला जिसे घर ले जाकर देखा तो उसमे गहने व मोबाइल था जो की घर मे सुरक्षित रखे थे उसने गहनों से भरा बैग संडीला कोतवाली में जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। जिससे लोग राजू की ईमानदारी की तारीफ कर रहे है प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बैग में मिले गहने चार अंगूठी एक चेन दो जोड़ी पायल, मंगल सूत्र दो हजार नगदी एवम मोबाइल विवेक सिंह के सुपुर्द कर दिया गया है। बैग तत्काल मिलने पर परिजनों ने पत्रकार एवं पुलिस विभाग की प्रशंसा की है ।
0 Comments