राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
संसारपुर खीरी : थाना मैलानी के अंतर्गत पुलिस चौकी संसारपुर चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर ने अपनी टीम के साथ कस्बा संसारपुर से होकर निकली नेशनल हाईवे 730 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो पहिया वाहन व चार पहिया कई वाहनो से प्रेशर हॉर्न हटवाये गए। बाइकों पर तीन सवारी बैठने, हेलमेट न लगा होने, वाहनों के कागजात पूरे न होने, कार की सीट बेल्ट न बांधने आदि कारणों से वाहनों के चालान काटे गए।
चौकी प्रभारी ने बताया कि अभियान के दौरान 10 वाहनों के चालन काटे गए । साथ ही 9500 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया। वाहन चेकिंग अभियान से बाइक सवारों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान जारी बना रहेगा। साथ ही बाइकों पर तीन या उससे ज्यादा सवारी सफर न करें। इसी स्थिति में हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाए। इससे चालक का जीवन सुरक्षित बना रहता हैं। इस दौरान चेकिंग अभियान टीम हेड कांस्टेबल बृजेश यादव ,कांस्टेबल राजमन साहनी, योगेंद्र सैनी, दिनेश कुमार आदि शामिल रहे।
0 Comments