राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क।
हरदोई। गर्रा नदी में डूबे किशोर का शव 20 घंटे बाद मिला। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुहागपुर निवासी आशीष 14 वर्ष पुत्र सर्वजीत सिंह मंगलवार की शाम गर्रा नदी में नहाने गया था। उसके साथ तीन दोस्त भी गए थे। बताते हैं कि नहाते समय चारों दोस्त गर्रा नदी में डूबने लगे। उनका शोर सुनकर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो वह बचाने के लिए नदी में कूद गए। तीन दोस्तों को तो ग्रामीणों ने किसी तरह से बचा लिया लेकिन इस बीच आशीष गहरे पानी में चला गया। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से आशीष को तलाश करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार को तकरीबन सुबह 11 बजे घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर गुटका मउ और केवलपुर के बीच उसका शव उतराता मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शव मिलने के बाद आशीष के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
0 Comments