राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

लखनऊ :  साइबर ठगों ने पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को निशाना बनाकर उनके क्रेडिट कार्ड से 383 अमेरिकी डॉलर की शॉपिंग कर ली। आलोक रंजन ने बताया कि उन्हें क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल के बारे में कॉल आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया और आलोक रंजन से कुछ नंबर डायल करने को कहा। व्यक्ति की बातों में उलझ कर आलोक रंजन ने नंबर डायल कर दिए। शाम लगभग 6:30 बजे, आलोक रंजन को 383 डॉलर (लगभग 32 हज़ार रुपये) के ट्रांजेक्शन का एसएमएस आया। इस घटना के बाद आलोक रंजन ने एसबीआई और गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है