राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी पूरी दमखम से लगी है। पार्टी ने तय किया है कि वह 10 में से 9 सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगी। ताकि चुनाव चिन्ह को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम ना हो। पार्टी ने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के लिए मीरापुर सीट छोड़ी है, जबकि आरएलडी के अध्यक्ष खैर सीट भी चाहत हैं।
गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में निषाद पार्टी को कटेहरी और मझवा सीटें दी गई थीं। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव की तैयारी पर नजर बनाए हुए हैं। पहले चरण में उन्होंने कटेहरी और मिल्कीपुर की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की है। बीजेपी ने यूपी में उपचुनाव की कमान भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी है। पार्टी की रणनीति है कि उपचुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन कर विपक्ष के मनोबल को तोड़ा जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार के 30 मंत्री और दोनों डिप्टी सीएम भी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्हें उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी का लक्ष्य है कि उपचुनाव में अच्छे प्रदर्शन से वह विपक्ष को कमजोर कर सके और आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सके।
0 Comments