राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल चौक कैंपस में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीआईएससीई यूपी व यूके रीजनल स्विमिंग कंपटीशन में सीएमएस के छात्रों का जलवा रहा। छात्रों ने 5 गोल्ड, 6 सिल्वर व 5 ब्रांज समेत कुल 16 पदक हासिल किए।
इस प्रतियोगिता का आयोजन काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन की ओर से किया गया था। स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि स्क्ूल के छात्र अभि श्रीवास्तव ने चार गोल्ड मेडल जीते। व्योम ने एक गोल्ड समेत तीन मेडल, अता अब्बास ने दो सिल्वर, सानिया मसूद ने दो सिल्वर व एक ब्रांज, सिद्धार्थ रावत ने एक सिल्वर मेडल जीता। जबकि पावनी, वैष्णवी पाल व जानवी खन्ना ने एक-एक कांस्द पदक जीता। उन्होंने बताया कि बच्चों ने 16 मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है।
0 Comments