राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोई।सर्वजन दवा सेवन अभियान में अब तक 21 लाख लोगों ने फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया है । बताते चलें कि 10 अगस्त से जनपद फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाये जाने का अभियान -सर्वजन दवा सेवन (एमडीए/आईडीए) अभियान चल रहा है। जो कि दो सितम्बर तक चलेगा । जिसके तहत सप्ताह में चार दिन यानी सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जा रही है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने बताया कि जनपद में 10 अगस्त से शुरू हुए आईडीए अभियान में बृहस्पतिवार यानि 22 अगस्त तक कुल पांच कार्यदिवसों में लगभग 45 फीसद आबादी को फ़ाइलेरिया रोधी दवा खिलायी गयी है । जनपद में लगभग 47 लाख की आबादी को फ़ाइलेरियारोधी दवा खिलाने के लक्ष्य है। जिसमें अभी तक 21 लाख लोगों ने फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया। मुख्या चिकित्सा अधिकारी ने अपील करते हुए कहा है कि फ़ाइलेरिया रोधी दवा खाने में सहयोग करें क्योंकि यदि एक भी व्यक्ति यदि दवा खाने से रह जाता है तो फ़ाइलेरिया का उन्मूलन संभव नहीं है । सरकार ने साल 2027 तक फ़ाइलेरिया के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि फ़ाइलेरिया रोधी दवा खाने में कोई बहाना न बनायें क्योंकि दवा पूरी तरह से सुरक्षित है । दवा खाने के बाद यदि चक्कर और उल्टी आने जैसी दिक्कतें हो रही हैं तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है।
0 Comments