राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
बांदा। शुक्रवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा में आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन करके किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने सम्मेलन में आए अतिथियों का स्वागत किया।
उन्होंने आशा के कार्यो के बारें में बताते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख कड़ी हैं। जिनके कारण संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा मिला है। जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में भी आशाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आशा बहुओं में काफी सराहनीय कार्य किया है। जननी सुरक्षा योजना, पूर्ण प्रतिरक्षण कार्यकम, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना तथा अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिस कारण मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आयी है।
साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम में आशाओं का काफी योगदान रहा है। जिससे टीबी जैसे रोगों पर नियंत्रण पाया जा रहा है। उन्होंनंे आशाओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कम कम 25 व्यक्तियों का प्रतिदिन गोल्डेन कार्ड बनवायें। जिससे कि इस योजना का सभी को लाभ मिल सके। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आशाओं को पुरुस्कृत भी किया गया। प्रत्येक ब्लाक से तीन आशाओं को एवं जनपद में कुल तीन आशा संगिनियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दिया गया। इस तरह जनपद में कुल 24 ग्रामीण आशाओं एवं 03 आशा संगिनियों को पुरस्कृत किया गया।
0 Comments