राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

हरदोर्ई। शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पुरुष व महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि डाक्टर मरीजों को बाहर की दवा न लिखें। वहीं अस्पताल परिसर में बेतरकीब गाडिय़ां खड़ी मिलने से वह नाराज हो गए। उन्होंने गाडिय़ों को पार्किंग में लगवाने के निर्देश दिए। 



निरीक्षण के दौरान डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने ओपीडी, मरीज पंजीकरण, दवा वितरण काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य देशदीपक आर्य व सीएमएस जेके वर्मा को निर्देश दिए कि हॉल में एसी लगवाई जाएं। पंजीकरण व दवा लेने आने वाले मरीजों को बैठने के कुर्सियों या बेंच की व्यवस्था की जाये। दंत व शल्य चिकित्सा कक्षों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक फ्लोर के लिए एक अटेंडेंट तैनात किया जाये। जो मरीजों के संबंध में सीएमएस से अवगत कराए। उन्होंने क्रम से मरीजों का एक्सरे करने के निर्देश दिए। निर्माणधीन ओपीडी का निरीक्षण कर उन्होंने भवन को जल्द हैंडओवर करने के निर्देश दिए। इमरजेंसी व पीकू वार्ड के पास जलभराव होने पर उन्होंने नाराजगी जतार्ई। महिला अस्पताल के निरीक्षणेे दौरान गंदगी मिलने पर उन्होंने सीएमएस डॉॅ. सुबोध कुमार से नाराजगी जतार्ई। कहा कि अगर कोई दीवार पर थूकता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाए। एनआरसी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती सैम व मैम बच्चों के परिजनों से बात की। बच्चों को चार्ट अनुसार भोजन देने के निर्देश दिए।