राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ के केजीएमयू स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी ने अपने जीवन में हमेशा मूल्यों और आदर्शों का पालन किया। वे एक निष्कलंक जीवन जीने वाले महान नेता थे। जिनका पूरा जीवन देश और दुनिया की राजनीति के लिए प्रेरणादायक रहा है। योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे और सभी राजनीतिक दलों में सम्मानित थे। उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देशहित में तत्कालीन सरकार का समर्थन किया। 1975 में आपातकाल के समय लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष किया। अटल जी की कविताओं को आज भी देश और समाज के लिए प्रेरणादायक बताया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवि डॉ. हरिओम पंवार ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक आदि मौजूद रहे।
0 Comments