राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। क्रेडिट फस्र्ट यूपीआई प्लेटफार्म सुपर डाट मनी ने उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक साथ हाथ मिला लिया हैै। इसके बाद उन्होंने अपना को-ब्रांडेड क्रेडिड सुपरकार्ड लांच किया है इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सामान्य मर्चेंट पेमेंट के साथ-साथ सुपर डाट मनी के स्कैन एंड पे फीचर की मदद से यूपीआई ट्रांजैक्शन भी किया जा सकेगा।  यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब यूपीआई इंटीग्रेशन की वजह से भारत में लोगों द्वारा क्रेडिट कार्ड को अपनाने में काफी तेजी आई है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब 30 प्रतिशत नए क्रेडिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं।



ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते हुए सुपर मनी के संस्थापक एवं सीईओ प्रकाश सिकारिया ने कहा कि क्रेडिट ऑन यूपीआई ने इकोसिस्टम की डिमांड साइड की जरूरतों को पूरा किया है। हालांकि अभी सप्लाई साइड की चुनौतियां बाकी हैं। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सल क्रेडिट कार्ड प्रोडक्ट से ऐसे लाखों भारतीयों को वित्तीय परिवेश से जोडऩे में मदद मिलेगी, जो अभी तक क्रेडिट की मुख्यधारा से दूर हैं। इस साझेदारी पर उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओ  गोविंद सिंह ने कहा भारत का पहला एफडी से जुड़ा हुआ यूपीआई-इनेबल्ड को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पेश करने के लिए सुपर डाट मनी के साथ हमारी साझेदारी नवोन्मेषी वित्तीय समाधान पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह क्रेडिट तक कम पहुंच वाले लोगों को क्रेडिट कार्ड के लाभ देते हुए बाजार को विस्तार देने की हमारी रणनीति के भी अनुरूप है।