राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

हरदोई। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच अभियान के तहत ग्रामीण गौरी इंटर कॉलेज कोथावां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या को जानकर उन्हें टीम द्वारा दवा दी गयी। उन्हें पेट में कीड़े की भी दवाएं वितरित की गई।



 स्वास्थ्य टीम के द्वारा सभी छात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताया गया। डॉ रागिनी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। सभी को स्वास्थ्यकर जीवन शैली अपनाना चाहिए। डॉ नीतू ने छात्राओं को भ्रूण हत्या एवं बेटियों मान सम्मान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मेहंदी और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। मेंहदी प्रतियोगिता में अम्बिका ने प्रथम, फूलजहाँ ने द्वितीय व अनामिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में पारस ने प्रथम, आयुष ने द्वितीय व सुहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर फूलचंद्र, अनामिका, सीमा शुक्ला, रामबली मौर्य, राधा गुप्ता, अंकित खरे, रामानंद, लक्ष्मी यादव आदि मौजूद रहे।