राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
सीतापुर। थाना मछरेहटा परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधर्म और अत्याचार का विनाश कर धर्म की स्थापना के लिए ही ईश्वर मनुष्य रूप मे धरती पर आते हैं। अपनी वंशी की धुन से मंत्रमुग्ध करने वाले सुदर्शन चक्रधारी श्रीकृष्ण ने प्रेम, करुणा और मित्रता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। अत्याचारियों का विनाश किया वहीं दूसरी ओर श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से विश्व को कर्मयोग का उपदेश दिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ। अयोध्या से आए कलाकारों के अलावा एसआई अजीत वर्मा और अंशुमान शुक्ल ने भजन सुनाकर समां बांध दिया। इसके बाद प्रयागदेवी मेमोरियल एकेडमी के बच्चों ने अपनी मनोहारी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम मे एडिशनल एसपी और सीओ मिश्रिख राजेश कुमार यादव सहित नैमिषारण्य के थाना प्रभारी ,पूर्व थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा,जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी, प्रधान संघ अध्यक्ष जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे। आयोजक प्रभारी निरीक्षक जेबी पांडेय ने सभी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन कवि और पत्रकार डाक्टर रजनीश मिश्र ने किया
0 Comments