राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

मल्लावां हरदोई।  स्वर्गीय सती प्रसाद मिश्रा पहलवान की सातवीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को ग्राम सुकरौला (शुक्लापुर) मल्लावां में ऑल इंडिया विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें जीत हासिल करने के लिए पहलवानों ने खूब जोर आजमाइश की।



मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बृजेश कुमार वर्मा उर्फ टिल्लू भैया ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। दंगल में कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। स्वर्गीय सती प्रसाद मिश्रा के छोटे बेटे पवन मिश्रा ने पहलवानों का परिचय हासिल किया। पहले कुश्ती भूकंप सिंह राजस्थान और बाबा बरेली के मध्य हुई। जिसमें बाबा बरेली ने भूकंप सिंह को पटकनी देकर जीत हासिल की। दूसरी कुश्ती टाइगर राणा राजस्थान व रिंकू उत्तराखंड के मध्य हुई। जिसमें रिंकू उत्तराखंड ने जीत दर्ज की। तीसरी कुश्ती पंकज लखनऊ और धर्मवीर कन्नौज के बीच हुई  जिसमें धर्मवीर कन्नौज ने जीत दर्ज की। वहीं महिला पहलवानों की कुश्ती में आरती सुल्तानपुर व अनीता कानपुर के मध्य हुई। जिसमें आरती सुल्तानपुर ने जीत दर्ज की। दंगल आयोजन के दौरान जो भी पहलवानों ने जीत दर्ज की उनको मुख्य अतिथि टिल्लू भैया ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजन के इस मौके पर मुख्य रूप से सदस्य जिला पंचायत विप्र प्रधान, आप जिला अध्यक्ष राजेश सैनी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मानसिंह यादव, शिवराज कुशवाहा, कुलदीप यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, अभिषेक कुमार लकी, दिनेश यादव, सुगम कटियार, आयुष पटेल सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।