राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

माधौगंज हरदोई। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमें जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा तथा नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके की। 



प्रतियोगिता में जनपद के जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना, सेंट जेवियरश्एस स्कूल हरदोई , श्रीश चंद पब्लिक इंटर कॉलेज हरदोई केंद्रीय विद्यालय हरदोई नरपत सिंह इंटर कॉलेज माधौगंज, लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज, जीनियस पब्लिक स्कूल हरपालपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच केंद्रीय विद्यालय हरदोई और जानकी प्रसाद इंटर कालेज कछौना की टीम के बीच हुआ। जिसमें केंद्रीय विद्यालय हरदोई की टीम विजयी रही। मुख्य अतिथि मंजू शर्मा ने दोनो टीमों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल स्वाथ्य के लिए आवश्यक है। खेल से परस्पर सहयोग की भावना जन्म लेती है। प्रधानाचार्य केके शर्मा ने आदि मौजूद रहे।