राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोइ। ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल से पहले भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेसियों में रोष है। आयोजकों के इस फैसले को कांग्रेसियों ने देश का अपमान बताया है। साथ ही राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस फैसले की जांच कराने की मांग की है।
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देष पर जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सोमवंशी के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनका कहना था कि कुश्ती में भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाअ में एक दिन में तीन-तीन धुरंधर पहलवानों को धूल चटा दी। इसके बाद उनका फाइनल में इतिहास रचने वाली थीं। अचानक आयोजन कमेटी ने विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया। यह जहां खिलाड़ी के साथ अन्याय है तो वहीं देश का अपमान भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कहने से रूस यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध रूक जाता है। इसके बाद भी वह ओलंपिक आयोजकों के एक टेक्निकल और दुर्भाग्यपूर्ण फैसले पर पुनर्विचार के लिए दबाव नहीं डलवा रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिये कि आखिर कौन है जिसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा ?कौन है इस नफरती षड्यंत्र के पीछे। बाद में सभी ने महामहिम को ज्ञापन भेजकर इस साजिश से पर्दा उठाने के लिए जांच कराने की मांग की। इस मौके पर साधू सिंह, नेतम भारतीय, डॉ अजीमुश्शान, अनुपम दीक्षित, चन्द्र वर्मा, बाबूराम आदि मौजूद रहे।
0 Comments