राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। गुरुवार को बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल की 29वीं पुण्यतिथि पर जिला पंचायत परिसर हरदोई मे उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा जिला पंचायत परिसर मे स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व विधायक बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल से जुड़े संस्मरण साझा किये गए।
कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक रहते हुए बाबूजी ने जनपद हरदोई मे विकास को नवीन गति प्रदान की। उनके आदर्श विचार हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र अनुसूचित मोर्चा पीके वर्मा ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि जनपद हरदोई के राजनैतिक पुरोधा बाबूजी को पद-प्रतिष्ठा का कोई मोह नहीं था, वे जीवनपर्यंत सामाजिक उत्थान के लिए ही प्रयत्नशील रहे। इस अवसर उत्तर प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने, अध्यक्ष सहकारी क्रय विक्रय समिति सुशील अवस्थी छोटे महाराज, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामप्रकाश शुक्ला, पंचायत उद्योग अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, दीनदयाल वर्मा, लल्लू दादा, अविनाश गुप्ता और अब्बी बाबू आदि मौजूद रहे।
0 Comments