राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत गहोरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेश मिश्रा और उनके भाई अनुराग मिश्रा उर्फ रिंकू द्वारा गांव के ही एक दलित ग्रामीण को जमकर पीट दिया। दलित की पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 




गांव के राजकुमार पुत्र रामस्वरूप का कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेश मिश्रा गांव में नाली बनवा रहा था। इस नाली को लेकर कुछ ग्रामीण विरोध कर रहे थे। उन विरोधियों के बीच में खड़े होकर राजकुमार ने भी कुछ कह दिया। यही बात मजदूरों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेश मिश्रा को बता दी। जिससे ज्ञानेश मिश्रा बबूला हो गया और अपने भाई अनुराग मिश्रा उर्फ रिंकू के घर आ गया। आरोप है कि दोनों ने मिलकर उसे जमकर पीटा। इस दौरान दोनों भाइयों ने उसे जातिसूचक गालियां भी दी। किसी ग्रामीण ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।