राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बांदा। आगामी त्योहारों के मद्देनजर यातायात व परिवहन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। बांदा-नरैनी मार्ग पर टीम ने 120 वाहनों का आनलाइन चालान किया गया। साथ ही तीन वाहनों को सीज किया गया।
यातायात पुलिस प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ओवरलोड और बिना कागज के तीन आटो को गिरवा थाने में सीज कर खड़ा कराया गया है। जबकि कागज, हेलमेट व आरसी न होने व सीट बेल्ट न लगाने पर पर कार व दोपहिया वाहनों का आनलाइन चालान किया गया है।
0 Comments