राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

शाहाबाद-हरदोर्ई। शराब की दुकान बंद करके घर लौैट रहे सेल्समैन को तीन बदमाशों ने निशाना बना लिया। तमंचे के बल पर बदमाशों ने सेल्समैन से करीब 12 सौ रुपये लूट लिए। बाद में उसे मारपीट कर बदमाश फरार हो गए। लूट की सूचना पर एएसपी व सीओ भी मौके पर आ गए।।



शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिश्रीपुर निवासी धर्मपाल राठौर फतेहपुर गाजी स्थित एक शराब के ठेके पर सेल्समैन है। शनिवार की रात धर्मपाल दुकान बंद करके घर लौट रहा था। बताते हैं कि कठमा मिश्रीपुर गांव के बीच झाडिय़ों में छुपे तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि बाद में बदमाशों ने करीब 12 सौ की नकदी लूट ली। बदमाशों के जाने के बाद सेल्समैन थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। बताते हैं कि पहले पुलिस ने उसे टरकाने की कोशिश की लेकिन बाद में सेल्समैन ने आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद एएसपी मार्तंड प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा ने भी मौका-मुआयना किया। पीडि़त ने तहरीर दे दी है। बताते चलें कि सात सितंबर को भी बदमाशों ने एक सेल्समैन को निशाना बना लिया था।