राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
शाहाबाद-हरदोर्ई। मंडी आए सब्जी विक्रेता की जेब से नाबालिग ने करीब 13 हजार रुपये उड़ा दिए। गनीमत यह रही कि उसके फरार होने से पहले सब्जी विक्रेता ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी निवासी अवनेश कुमार सब्जी विक्रेता हैं। बुधवार को वह नवीन मंडी गए थे। कुछ सामान खरीदने के लिए उन्होंने रुपये निकाले। बाद में करीब साढ़े तेरह हजार रुपये अपनी जेब में रख लिए। इस बीच एक नाबालिग पाकेटमार ने मौका पाते ही नकदी निकाल ली। हालांकि अहसास होने पर अवनेश कुमार ने उसे दबोच लिया। काफी पूछताछ करने के बाद भी उसने अपना नाम-पता नहीं बताया। बाद में उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
0 Comments