राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
अतरौली-हरदोई। विभिन्न मामलों में कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी पेश न होने पर थाना पुलिस ने 21 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी का चालान कर कोर्ट में पेश किया।
अतरौली कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद 23 वारंटियों को धर दबोचा। जिसमें एक वारंटी संडीला थाने का था, लिहाजा उसे वहां की पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जबकि एक वारंटी ग्राम सुजनिया निवासी मुरली के पैर में काफी तकलीफ थी। लिहाजा पुलिस ने उसे थाने से जमानत दे दी। जबकि 21 वारंटियों का पुलिस ने चालान कर कोर्ट में पेश किया।
0 Comments