राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
सवायजपुर (हरदोई)। सवायजपुर के भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने क्षेत्रवासियों को एक और तोहफा दिया है। करीब 44 करोड़ रुपये की लागत से पलिया से बेडीजोर कडहर होते हुए फर्रूखाबाद की ओर से जाने वाला मार्ग चौैड़ा होगा।
दोनों तरफ से करीब सात मीटर यह मार्ग चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर प्रस्ताव दिया था। जिसे सीएम कार्यालय से मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा हरपालपुर विकास खंड के इस मार्ग का निर्माण वित्तीय वर्ष 2024-25 में किया जाएगा। यह मार्ग करीब साढ़े बाहर किलोमीटर का है। मार्ग चौड़ा होने से राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। यह प्रस्ताव मंजूर होने के बाद जिला पंचायत सदस्य राणा प्रताप सिंह, हिमालय, विकास श्रीवास्तव, अभिराम सिंह, रामकरन सिंह और राजू तिवारी आदि मौजूद रहे।
0 Comments