राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर नगर के कटरी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े लोगों को 6778 विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। गणेश महोत्सव के मौके पर दी गई इस सौगात में करीब 1231 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 



इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कटरी विधानसभा के लोग इसके हकदार हैं। इन परियोजनाओं से पूरे क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि यहां की धरती ऋषि मुनियों,  अयोध्या प्रांत व महात्मा श्रवण की भक्ति की धरती है। ऋषियों-मुनियों ने अपनी साधना से यहां की धरती को पवित्र बनाया है। यहां के तमाम वीर-सपूतों ने भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। सीएम ने कहा कि वह इस पावन धरती को नमन करते हैं। शासन ने यहां के लोगों को गणेश उत्सव का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हैं तब से अंबेडकर नगर का हरसंभव विकास करने का प्रयास किया जा रहा है।