राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
नई दिल्ली। प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा विभाग मंत्री एके शर्मा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने प्रदेश में उर्जा विभाग में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। साथ ही विकास कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।
उर्जा मंत्री ने प्रदेश में मुफ़्त बिजली योजना और नगरों को सोलर सिटी बनाने के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा विभाग से संबंधित कई अन्य बिंदुओं पर भी प्रधानमंत्री से सलाह ली। उर्जा मंत्री एके शर्मा ने मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री जी हम सबके प्रेरणाश्रोत व पथ प्रदर्शक हैं।
0 Comments