राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। शहर के दो मोहल्लों में बुखार ने अपने पैर पसार लिए हैं। जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर मरीजो को दवाई दी।
जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर ने बताया कि सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के निर्देश पर नगरीय क्षेत्र वार्ड प्यारेपुर में हेल्थ कैंप लगाया गया। जहां मलेरिया और डेंगू की जांच कर दवाओं का वितरण किया गया। वहीं मोहल्ला बहादुर नगर में डेंगू केस का सत्यापन होने के बाद एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया गया है। इसी के साथ-साथ जिला कारागार वह उसके आसपास भी एंटी लारवा का छिड़काव किया गया है।
0 Comments