राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई। बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी सिपाही अमेठी जिले में तैनात हैं। सिपाही के निलंबन की जानकारी हरदोई पुलिस को दी गई हैै। 



बघौली थाना क्षेत्र के खजूरमई गांव निवासी राजेश उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। इन दिनों तैनाती अमेठी जनपद में हैं। बताते हैं कि पिछले दिनों वह अपने गांव आया था। 20 सितंबर को सिपाही राजेश की गुंडई का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वर्दी में राजेश एक बुजुर्ग महिला को लाठी से पीटता नजर आया था। बुजुर्ग महिला को सिपाही व उसके साथियों द्वारा बेदर्दी से पीटने का यह वीडियो वायरल होने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने उसे गंभीरता से लिया था। उन्होंने सिपाही राजेश के खिलाफ कार्रवाई के लिए अमेठी के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा था। इसके बाद एसपी अमेठी ने सिपाही राजेश को निलंबित करने के साथ ही इसकी सूचना हरदोई एसपी को भेज दी है।