राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाले फुटबॉल मैच की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी के संबंध में आज मंडलायुक्त डॉॅ. रोशन जैकेब व जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने स्टेडियम का जायजा लिया।
मंडलायुक्त ने बताया कि स्टेडियम में मुख्यमंत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार की शाम छह बजे से मोहन बागान व ईस्ट बंगाल के बीच मैच होगा। मैच के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौजूद रहने की पूरी संभावना है। उन्होंने निगम कर्मियों को साफ सफाई, मोबाइल व शौचालय आदि की व्यवस्सा दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
0 Comments