राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि निशुल्क कैलिपर्स कृत्रिम उपकरणों का वितरण 27 से 29 सितंबर तक किया जाएगा। जिसमें एसआर ट्रस्टे इंदौर मध्यप्रदेश द्वारा एडिप योजना के तहत मौके पर पात्र दिव्यांगों का चिन्हांकन किया जाएगा।
27 से 29 सितंबर तक गांधी भवन में चिन्हांकन व उपकरणों का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि सीओ सदर को पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई हैै। सीएमओ दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी काडड पंजीयन व निर्गत कराने हेतु स्टॉफ व अन्य संसाधानों की व्यवस्था करेंगे। डीएम ने बताया कि पात्र दिव्यांग उपकरण पंजीकरण हेतु दिव्यांग व आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो, यूडीआईडी प्रमाण पत्र व दिव्यांगता दर्शाती हुए फोटो लाना आवश्यक है। नया दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आधार कार्ड, दिव्यांगता दिखाती हुई फोटो लाना जरूरी है।
0 Comments