राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।।

बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने शनिवार को छावनी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान थाने में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं। 



सबसे अधिक भूमि विवाद, अवैध कब्जे, मारपीट व पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के मामले सामने आए। जिस पर पुलिस से संबंधित अधिकतर शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया। जबकि अन्य के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि समय से फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए। इसके अलावा उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं को चेक किया। कार्यालय, मालखाना व थाना परिसर का निरीक्षण किया। अभिलेखों के रख-रखाव के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।