राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। जिले में डिप्थीरिया यानि की गला घोटू रोग का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस रोग की चपेट में आने से अभी तक जिले भर पांच बच्चों की मौत का मामला सामने आ चुका हैै। जबकि दस बच्चों का उपचार संयुक्त अस्पताल में चल रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा अलग है।
ज्यादातर यह रोग बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इस बीमारी से निपटने के लिए जिला अस्पताल में डिप्थीरिया वार्ड बना दिया गया है। नोडल अधिकारी डॉॅॅॅॅ. पंकज मिश्रा का कहना है कि टीका ही इस रोग का एक मात्र सफल इलाज है। फिर भी जिन बच्चों को अधिक परेशानी होती है उनके गले में छेद कर सांस लेने के लिए रास्ता बनाया जाता हैै। फिलहाल ऐसे गंभीर बच्चों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लखनऊ भेजा जा रहा है।
0 Comments