राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

खमरिया खीरी। रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलें। घटना का वीडियो वायरल होने के दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर अभी तक घायलों का मेडिकल कराया है।



घटना खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बसढिय़ा का हैै। बताते हैं कि गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार दोनों पक्ष आमने-सामने आ चुके हैं। बताते हैं कि दो दिन पहले फिर इसी विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसके बाद उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। महिलाओं ने भी एक-दूसरे को दौैड़ा-दौड़ाकर पीटा। बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह से बीच बचाव कराया। बताते हैं कि किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि बाद में पीडि़तों की तहरीर पर पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया।