राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। क्षेत्र में रहने वाले दबंग एक दुकान बंद कराना चाह रहे हैं। दुकानदार को धमकी देने के साथ ही आए दिन उसकी दुकान के सामने कार खड़ी कर देते हैं। विरोध करने पर जान-माल की धमकी दे रहे हैं। पीडि़त दुकानदार ने चौक थाने में महिला समेत तीन के खिलाफ एनसीआर दर्ज करा दी है।



चौक थाना क्षेत्र के बानवाला गली, बागमहा नारायण चौक निवासी संतोष कुमार गुप्ता चौक निवासी आर्यन शाह उर्फ मनु शाह, शिप्रा शाह व मंतराज के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई है। जिसमें संतोष कुमार का कहना है कि उसकी प्लास्टिक का सामान बेचने की दुकान है। दुकान के पास रहने वाले आर्यन शाह व मंतराज दबंग प्रवृत्ति के हैं और आए दिन उसके साथ गाली-गलौच करते हैं। दोनों की मंशा है कि वह दुकान बंद कर दे। इसके अलावा परेशान करने की नीयत से उसकी दुकान के सामने कार खड़ी कर देते हैं। जिस कारण दुकान खोलने में परेशानी होती है। वह जब इसका विरोध करता है तो सभी जान-माल की धमकी देते हैं।