राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

सुरसा। एक आटो चालक का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों के बारें में परिजन जानकारी नहीं दे सके हें।



सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा मजरा भिखारीपुर निवासी बृजेश आटो चालक था। बुधवार को वह आटो लेकर हरदोई गया था। रात को घर वापस आने पर आटो खड़ा करके बृजेश ने खाना आया। बृजेश के पिता रामशंकर ने बताया कि इसके बाद वह सोने चला गया लेकिन गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव एक पेड़ से लटकते देखा। परिजनों को सूचना मिली तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन भी मौके पर आ गए। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।