राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

पाली-हरदोई। मामूली बात पर अंडा विक्रेता के साथ मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर की पुलिस ने बीच-बाजार परेड करवाई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर ने दुकानदारों से हाथ जोड़कर माफी मांगी। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई को गलत बता रहे हैं।




बताते चलें कि पाली कस्बा में स्कूल के सामने मोहल्ला सैफ सराय निवासी बीरू मिश्रा की रोल-पराठे की दुकान है। दुकान के सामने उसने पन्नी बांध रखी है। बराबर में ही मोहल्ला काजीसरा निवासी राजू गुप्ता तख्त पर अंडे बेचता है। बताते हैं कि अंडे उतारने के लिए एक गाड़ी आई थी। बैक करते समय गाड़ी बीरू मिश्रा की दुकान के सामने बंधी पन्नी से टकरा गर्ई। इसके बाद गुस्साए बीरू मिश्रा ने राजू गुप्ता के साथ मारपीट और कुछ अंडे भी तोड़ दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीरू मिश्रा को हिरासत में ले लिया। बीरू मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने बीच-बाजार उसकी परेड करार्ई। साथ ही सभी दुकानदारों से हाथ जोड़वाकर मांफी मंगवार्ई।