राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोर्ई। राजस्व व ग्राम्य विकास विभाग के बाद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कई अन्य विभागों में पर्ची व्यवस्था लागू कराने का निर्णय लिया है। एक अक्टूबर से लागू होने वाली नई व्यवस्था के तहत पंचायती राज, समाज कल्याण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग, कार्यक्रम विभाग, नगर विकास, खाद्य आपूर्ति विभाग तथा चकबंदी विभाग को शामिल किया गया है। 



इन विभागों के शीर्ष अधिकारी नियमित रूप से जन सुनवाई करेंगे। इस दौरान वह जिलाधिकारी के जन सुनवाई कक्ष से भी जुड़े रहेंगे। जहां पर डीएम खुद इसकी मानीटरिंग करेंगे। जिलाधिकारी कार्यालय में कोई शिकायत आने पर जिलाधिकारी तत्काल शिकायतकर्ता का सामना वर्चुअल माध्यम से संबंधित अधिकारी से करवा देंगे। ताकि अधिकांश मामलों का निस्तारण हो सके। जिलाधिकारी का कहना है कि पर्ची व्यवस्था से शिकायतकर्ता को एक शिकायत क्रमांक मिलेगा। जो पर्ची पर अंकित होगा। जिससे शिकायतकर्ता के पास शिकायत कराने का प्रमाण भी रहेगा। 

वहीं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट में वंदन योजना के तहत शहीद उद्यान में होने वाले कार्यो के थ्री डी मॉॅडल को देखा। उन्होंने जेल रोड की ओर से खुलने वाले द्वार सहित अन्य द्वारों के सौंदर्यीकरण के सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहीद उद्यान को इस प्रकार विकसित किया जाये कि आने वाले लोगों को आकर्षक लगे।