राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोर्ई। लालपालपुर चौकी क्षेत्र में चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली। दिन निकलने पर जब बाइक स्वामी को जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी।



ग्राम कनेकटा निवासी चमन सिद्दीकि के पास अपाचे बाइक थी। शनिवार को घर लौटने पर उसने बाहर बाइक खड़ी कर दी। रात किसी समय चोर बाइक चोरी करके ले गए। सुबह चमन सिद्दीकि को चोरी की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी।