राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बेनीगंज/हरदोई। बेनीगंज पुलिस ने लापता चल रही किशोरी को बरामद करने में सफलता पाई है। साथ ही किशोरी को ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।



बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने तहरीर दी थी। उसका कहना था कि सीतापुर जनपद के संदाना थाना क्षेत्र के महासेन डेंगरा निवासी मिथलेश उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। 11 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने सूचना मिलने पर बेनीगंज रेलवे स्टेशन से किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपी मिथलेश को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी का मेडिकल कराया गया है। जबकि आरोपी का चालान कर दिया गया है।