राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। शाहाबाद के मोहल्ला गढ़ी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच केजीएफ व चांद क्लब के बीच हुआ। रविवार की शाम हुए फाइनल मैच में केजीएफ क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवरों में चांद क्रिकेट क्लब के खिलाडिय़ों ने 61 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे केजीएफ क्लब की बल्लेबाजी भी लचर रही।
हालांकि रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में केजीएफ क्लब ने फाइनल जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच से पहले मुख्य अतिथि समाज सेवी जहीर खां ने खिलाडिय़ों का परिचय हासिल किया और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हार-जीत जीवन का हिस्सा होती है। खेल कोई भा हो हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। मैच के बाद उन्होंने विजेता टीम को ट्राफी व 18 हजार रुपये का चेक दिया। जबकि रनर टीम को नौ हजार रुपये का चेक दिया। इस मौके पर सुमेन्द्र मिश्रा, नदीम खान, नावेद, मोहज्जम सैफुल, जीशान और जोहेब मौजूद रहे।
0 Comments