राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बांदा। नरैनी थाना क्षेत्र में बालू लेने जा रहे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक मेहनत-मजदूरी करके अपना गुजारा करते थे। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर आ गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घायल को सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया है।
हादसा सुबह आठ बजे नरैनी थाना क्षेत्र में लहुरेटा गांव के छनियापुरवा के पास हुआ। मोहनपुर गांव निवासी विजय बहादुर प्रजापति व उसका बड़ा भाई रामबाबू मजदूरी करते थे। जबकि धोबिन पुरवा निवासी मनोज श्रीवास व प्रभुदयाल श्रीवास भी मजदूरी करते थे। सोमवार की सुबह चारो एक बाइक से मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। बताते हैं कि छनियपुरवा के पास बालू लेने जा रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चारो काफी दूर तक मय बाइक फिसलते चले गए। हादसे में विजय बहादुर, मनोज श्रीवास व प्रभुदयाल श्रीवास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देखकर राहगीरों ने शोर मचाया तो चालक तेजी से ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि रामबाबू को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
0 Comments