राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। गश्त में लापरवाही मिलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा चेतावनी देने के बाद भी बिलग्राम थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हो गई। इसके बाद खफा एसपी ने बिलग्राम एसओ अनिल कुमार, बीट इंचार्ज शिवेंद्र राय, कांस्टेबल प्रदीप शुक्ला और सुंरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया हैै।
बताते चलें कि बिलग्राम थाना क्षेत्र में कई अपराधिक घटनाएं हो रही थी। जिस पर एसपी ने नीरज कुमार जादौन को गश्त प्रभावी बनाने के आदेश दिए थे। एसपी की सख्ती के बाद भी थाना पुलिस ने गश्त को गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा यह निकला कि नगर की दुकानों के शटर व दीवार काटकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी होने पर एसपी ने सख्ती बरतते हुए एसओ अनिल कुमार, बीट इंचार्ज शिवेंद्र राय, कांस्टेबल प्रदीप शुक्ला व सुरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। जबकि होमगार्ड कमलेश पर कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट को पत्र भेजा जा रहा है। एसओ समेत चार पुलिस कर्मियों के निलंबन से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई सीओ बिलग्राम की रिपोर्ट पर की गई है।
0 Comments