राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। शहर के जाने-माने गायक डॉॅ. राजीव मोहन अग्रवाल को इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा जाएगा। यह अवार्ड पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सात अक्टूबर को दिया जाएगा। 



डॉॅ. राजीव मोहन अग्रवाल एक प्रसिद्घ गायक हैं। उनकी विशेषता है कि वह पाश्र्व गायक मुकेश चंद्र माथुर के ही गाने गाते हैं। हालांकि कई बार श्रोताओं की फरमाइश पर रफी साहब, किशोर व उदित नारायण के गीत भी सुना देते हैं। उनके द्वारा गाए गए गीत फेसबुक व यू ट्यूब पर धमाल मचा चुके हैं। बताते चलें कि डॉ. राजीव मोहन अग्रवाल को हाल ही में भारत सरकार द्वारा अनुमोदित संस्था आईकॉनिक पीस अवार्ड काउंसिल द्वारा 20 जुलाई को संविधान क्लब ऑफ इंडिया में ऑनरेरी डाक्टरेट के अवार्ड से नवाजा गया था। यह अवार्ड राज्यसभा सांसद नरेश ाबंसल, अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक ब्रह्मïपाल नागर, आईपीएस सचिन गुप्ता द्वारा दिया गया था। इससे पहले उनको सूरताल सामाजिक संस्था द्वारा 2023 में सम्मानित किया जा चुका है। गोल्डन वाइस अवार्ड कॉन्टेस्ट में भी इनको सम्मानित किया गया है । इसके अलावा डॉॅॅ. राजीव मोहन को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा व देश भक्ति उत्कृष्टता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैै।