राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई। जिले के थाना बेहटा गोकुल में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने हिस्सा लिया। सबसे पहले उन्होंने पिछले समाधान दिवस में आई शिकायतों और उनके निस्तारण के संबंध में जानकारी ली।



 उन्होने कहा कि प्रत्येक लेखपाल एक शिकायत रजिस्टर तैयार करें, जिसमें प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की विस्तृत रिपोर्ट रखें। उन्होंने भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए मौके पर पुलिस व राजस्व अधिकारियों की टीम भेजने के निर्देश दिए। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि बीट सिपाही को अपने क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों की जानकारी होनी चाहिए। सिपाही का गांव के चौकीदार से संपर्क अवश्य होना चाहिए। थानेदारों की जिम्मेदारी है कि अपराध को कम करने के लिए गश्त को प्रभावी बनाएं। इस मौके पर शाहाबाद एसडीएम दीक्षा जोशी व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।