राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बांदा। गिरवां थाने से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल लगाकर व्यापारी को लूट लिया। बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर व्यापारी की बाइक रुकवाई थी। पीडि़त की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग भी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
लूट की घटना गिरवां थाना के 100 मीटर की दूरी पर स्थित गैस एजेंसी के पास की है गिरवा कस्बा निवासी दिनेश अग्निहोत्री पुत्र त्रिलोकी निवासी गिरवा बुधवार की सुबह 8 बजे बाइक बस्ती के लिए निकला था। बताते हैं कि थाने से सौ मीटर की दूरी पर गैस एजेंसी के पास बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए। खुद को पुलिस वाला बताते हुए दिनेश की बाइक रुकवाई और तलाशी देने को कहा। आरोप है कि इस बीच एक बदमाश ने उसकी कमर में पिस्टल लगा दी। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए जंजीर व अंगूठी लूट ली। बाद में दिनेश को धमकाते हुए भगा दिया। घबराया पीडि़त तुरंत थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को तलाश भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल पुलिस क्लू के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है।
0 Comments