राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्र्क।

हरदोर्ई। सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान हरदोई द्वारा संचालित डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर में विद्या भारती एवं जन शिक्षा परिषद द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 



प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद जयप्रकाश रावत, विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद बच्चों ने मार्च पास्ट निकाला। प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह ने सभी का परिचय कराया। इसके बाद 50 मीटर दौैड़ में अमित कुमार, सचिन व शनि ने बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लक्ष्मी, अदिति सिंह व रेखा वर्मा टॉप थ्री पर रहीं।  इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जहां देश भक्ति व भजनों पर छात्राओं ने नृृत्य पेश कर सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिता से आपसी प्रेम, सौहार्द बढ़ता है, साथ ही खिलाड़ी अनुशासित होते हैं।