राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। धनतेरस व दीपावली के मौके पर मिलावटी मिठाई की बिक्री रोकने के लिए एफएसडीए की टीम ने छापामार कार्रवाई की। कई दुकानों पर छापे पडऩे से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
वही आलमबाग में एक दुकान में खराब हो चुके छेने की मिठाई की बिक्री की जा रही थी। जिस पर टीम ने उसे जब्त कर लिया। इसके अलावा टीम ने आदर्श नगर, रामनगर, गोमतीनगर, बिठौली क्रासिंग, कोटवा रोड, राजाजीपुरम, मोहनलाल गंज और मौलवीगंज आदि स्थानों पर छापे मारे। यहां से टीम ने मिठाई, दूध, खोआ और बेसन आदि के नमूने लिए।
0 Comments