राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
फर्रूखाबाद। देश की रक्षा करते हुए 25 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवान के परिजनों को राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने शासन की ओर से दी गई सहायता राशि का चेक दिया।
फर्रूखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद के ग्राम कुरैली मजरा लुकटपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र जीत सिंह भारतीय सेना में राजपूत रेजीमेंट में तैनात थे। उनकी ड्यूटी कुलगाम जम्मू-कश्मीर में चल रही थी। वहां पर जीत सिंह वीर गति को प्राप्त हो गए थे। जानकारी होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। इसी के तहत बुधवार को राज्यमंत्री रजनी तिवारी, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नरेंद्र सिंह राठौर व जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार आदि शहीद के गांव पहुंचे। यहां पर सभी ने शहीद को श्रद्घांजलि दी। इसके बाद शहीद की पत्नी को 35 लाख रूपये का चेक दिया। इसके अलावा माता-पिता को 15 लाख रुपये का चेक दिया। वहीं आश्वासन दिया कि हर सुख दुख में सरकार उनके साथ हैं।
0 Comments