राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखीमपुर खीरी। छठ पूजा की तैयारियों को लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने विधायक सदर योगेश वर्मा के साथ सेठघाट का निरीक्षण किया। वहां पर अधिकारियों ने आयोजक समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात  की। 



साथ ही पूजा स्थल पर हो रही सफाई का निरीक्षण किया। नदी किनारे लगने वाली बेरीकेडिंग भी देखी। निर्देश दिए कि घाटों की ओर जाने वाले सभी रास्ते सही कर दिए जाएं। विधायक ने सुरक्षा के लिहाज से यहां पर पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव रखा। वहीं डीएम ने इस घाट को पर्यटन के हिसाब से विकसित करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर सीडीओ, एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह, बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह व ईओ संजय कुमार आदि मौजूद रहे।