राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बेनीगंज-हरदोर्ई। महिला की जान पर दहेज की मांग भारी पड़ गई। लालची ससुरालियों ने महिला की हत्या कर दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बेनीगंज थाना पुलिस ने आरोपी पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। 



जिला लखीमपुर थाना पसगवा क्षेत्र के अभयपुर निवासी तुलाराम ने 10 अक्टूबर को अपनी बहन के ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तुलाराम का कहना था कि उसने अपनी बहन की शादी बेनीगंज थाना क्षेत्र के संदाना निवासी अंकुल के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति अंकुल, ससुर प्यारेलाल, नंद शिवानी, सास प्रेमवती आदि अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। इंकार करने पर ससुरालियों ने बहन का उत्पीडऩ करना शुरू कर दिया। आरोप है कि 10 अक्टूबर को ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति अंकुल व ससुर प्यारेलाल को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।