राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने त्योहारों के दौरान कैसे ड्यूटी करनी है, इसका पाठ पुलिस कर्मियों को पढ़ाया। कहा कि त्योहारों में बाजारों व बसों में भीड़-भाड़ बढ़ जाने के कारण अपराध बढ़ जाते हैं। ऐसे में पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है।
एएसपी ओपी सिंह ने अपराध नियंत्रण व ट्रैफिक व्यवस्था सही करने के लिए ट्रैफिक व सिविल पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि बाजारों में भीड़ होने के कारण जाम लग जाता है। लिहाजा ट्रैफिक पुलिस कर्मी अलर्ट रहे। जरूरत पडऩे पर उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर रूट डायवर्ट कर सकते हैं। बाजारों में आड़े-तिरछे वाहन न खड़े होने दें। वहीं यहां पर घूमने वाले संदिग्धों पर भी नजर रखना पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी हैं। इसके अलावा उन्होंने थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में गश्त का वक्त बढ़ा दें। हर छोटी से छोटी सूचना पर जाकर जांच अवश्य करें। त्योहारों को शांतिपूर्वक निपटाना पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी है।
0 Comments